भौवा प्रबल पंचायत के पूर्व मुखिया को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भौवा प्रबल पंचायत

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:03 PM

रूपौली. प्रखंड के भौवा प्रबल पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद जायसवाल की पुण्यतिथि उनके निवास स्थान जंगल टोला में बुधवार को मनायी गयी. इस मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहा कि 2001 से 2006 भौवा प्रबल पंचायत के मुखिया रहे तथा मोहनपुर को प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य भी रहे. प्रखंड सचिव शम्स तबरेज ने कहा कि सुरेश बाबू गरीब, दलित एवं अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाते रहते थे. इस अवसर पर उपमुखिया अजय कुमार मंडल, उमाशंकर प्रसाद सिंह, श्याम करण यादव, जय राम यादव, कैलाश यादव, सत्तन मंडल, चंदेश्वरी शर्मा, सूरजभान जायसवाल, उदय हरिजन ,संजय पासवान, मलिक कुमार मंडल, नवल किशोर यादव, बीआरपी नरेश सिंह, मोलचन्द्र जायसवाल, अवधेश जायसवाल, पूर्व सरपंच विजय मोहनपुर विनय कुमार जायसवाल, दीपक कुमार जायसवाल, सुशील यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version