सरपंच मुस्तरी खातुन को दी श्रद्धांजलि
केनगर
केनगर. प्रखंड क्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत के सरपंच मुस्तरी खातुन की मंगलवार को एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. बुधवार की दोपहर केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार एंव बीपीआरओ चन्द्र किशोर प्रसाद उनके घर सबूतर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. बीडीओ आशीष कुमार ने बताया कि मुस्तरी खातुन 2006 से लगातार 18 वर्ष तक बिठनौली पूरब पंचायत का प्रतिनिधित्व किया. वह सरल स्वभाव की थी. इन्होंने अपना कार्यकाल बहुत ही अच्छी तरह से किया है. इस मौके पर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष अजाउर रहमान उर्फ पप्पू भाई, पूर्व प्रमुख मंजूर बैग, मुखिया पोठिया रामपुर मो० रियाजुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि संजर आलम उर्फ लड्डू, उपमुखिया प्रतिनिधि मो०बेलाल, मो० सज्जाद, केनगर सांसद प्रतिनिधि मो० सफीक आलम, मो० शमसाद, मो0 चांद के साथ सैकड़ो आवाम जनाजा में शरीक हुए. फोटो. 4 पूर्णिया 4- श्रद्धांजलि अर्पित करते पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है