भाजपा नेताओं ने सुशील मोदी को किया श्रद्धा सुमन अर्पित

आयोजित किया गया श्रद्धांजलि समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 5:46 PM

दिवस विशेष पर भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया श्रद्धांजलि समारोह

मोदी जी के राजनीतिक जीवन व बिहार के विकास में उनके योगदान पर हुई चर्चा

पूर्णिया. दिवस विशेष पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील मोदी को जिले के पार्टी नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर बनभाग स्थित भाजपा जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मोदी जी के राजनीतिक जीवन, उनके समाज सेवा के कार्यों और बिहार के विकास में उनके योगदान को याद किया गया. पार्टी नेताओं ने इस अवसर पर मोदी जी के सानिध्य और कार्यकर्ताओं के प्रति उनके स्नेह की यादें भी शेयर की. श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने सबसे पहले सुशील मोदी जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि कहा कि सुशील मोदी जी भारतीय राजनीति के एक आदर्श व्यक्तित्व थे जिन्होंने हमेशा सेवा, समर्पण और विकास को प्राथमिकता दी. मोदी जी ने अपने जीवन में राजनीति को जनसेवा का माध्यम माना और बिहार को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके विचार और कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं. जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सुशील मोदी जी के दिखाए मार्ग पर चलें और समाज सेवा में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं. हमें उनके विचारों को आत्मसात कर संगठन को मजबूत करना है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचानी है. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि सुशील मोदी जी ने अपने कुशल नेतृत्व से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में भाजपा को मजबूती प्रदान की. उनके कार्यकाल में विकास कार्यों को गति मिली और बिहार में सामाजिक समरसता का वातावरण बना. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने उनके सरल और सादगीपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुशील मोदी ने कार्यकर्ताओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद एक विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया गया. इसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सभी ने पुरजोर तरीके से बिहार सरकार से सुशील मोदी जी की राष्ट्रीय सम्मान दिलवाने आग्रह किया. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,प्रफुल्ल रंजन वर्मा, दिलीप कुमार दीपक, राजीव श्रीवास्तव, मनोज सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार, पिंटू पांडे, संजय पोद्दार,अनंत भारती, अरुण रॉय पुलक, राजेश रंजन, मंगल सिंह,अभ्यम लाल,अर्चना साह, अनीता सिंह, नूतन गुप्ता,प्रकाश दास, मनोज चौधरी, रवि गुप्ता, शुभम, अमित कुमार, प्रशांत झा एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव ने दी.

फोटो. 5 पूर्णिया 4- श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित भाजपा नेता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version