पीएचसी में महिला डॉक्टर के नहीं रहने से परेशानी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 6:28 PM

श्रीनगर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में महिला डॉक्टर के नहीं रहने के करण महिला मरीज को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय महिला मरीजों में मनिया देवी, अर्पणा कुमारी, सुलोचना कुमारी, लता देवी, अक्षरा कुमारी ,मंजू देवी, पार्वती देवी ,मीना देवी ,कारी देवी, शोभा देवी, निशा देवी आदि ने बताया कि अस्पताल में महिला डॉक्टर के नहीं रहने के कारण समस्या होती है. उक्त मरीजों ने बताया कि कई बातें पुरुष डॉक्टर को बताने से कतरा जाती हैं. इसका परिणाम यह है कि उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. इसलिए अन्य जगह जाकर अपना इलाज कराने की मजबूरी बनी हुई हैं. इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिवाकर राजपाल ने बताया कि महिला डॉक्टर नहीं है. विभाग को जानकारी दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version