झमाझम बारिश से बढ़ी परेशानी, गली मुहल्लों में जमा हुआ पानी

गली मुहल्लों में जमा हुआ पानी

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 5:27 PM

पूर्णिया. पिछली दो रात हुई बारिश के कारण शहर के कई मुहल्लों के नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है. कहीं गली-मुहल्ला तो कहीं सड़कों पर जल जमाव ने लोगों की चिन्ता बढ़ा दी है. शहर में महज कुछ घंटों की बारिश से लोगों को यह अहसास हो गया कि इस बार फिर बरसात को लेकर तैयारी पूरी नहीं है. इस बारिश में जलजमाव से सड़क पर निकलने में दिक्कत हो गयी है. प्रमंडलीय मुख्यालय का बस पड़ाव तालाब में तब्दील हो गया है. आलम यह है कि रात मे बारिश होती है और दिन में धूप पर दिन भरी की धूप बारिश के पानी को सोख नहीं पाती. पानी जस की तस रह जाता है और फिर बारिश हो जाती है. रात की बारिश के बाद सुबह मधुबनी सड़क,आयुक्र कार्यालय जाने वाली सड़क,सिपाही टोला-डालर हाउस रोड,टैक्सी स्टैंड-कचहरी रोड समेत कई सड़कों पर जल जमाव नजर आया. समझा जाता है कि रात में यदि फिर बारिश हुई तो कई मुहल्लों में पानी जमा हो जाएगा क्योंकि जल निकासी की व्यवस्था अभी भी जस की तस है.शहर के पूर्वी इलाकों का भी यही हाल है. इस बारिश से शहर का पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है. उधर, मार्केट यार्ड की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है जहां मुख्य सड़क को छोड़ कर चहुंओर जलजमाव हो गया है. फोटो- 6 पूर्णिया 4- डालर हाउस चौक के पास लगा बारिश का पानी 5- मधुबनी मोहल्ला जाने वाली गली में जल जमाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version