पूर्णिया. चुनाव कराने के बोझ में पूर्णिया कॉलेज इतना दब गया है कि उसकी कक्षा-परीक्षा पर आफत आ गयी है. अभी लोकसभा चुनाव बीता है और पूर्णिया कॉलेज की हालत अस्तव्यस्त है. कॉलेज प्रशासन को भी अभी परिसर पूरे तरीके से हैंडओवर भी नहीं हुआ है. ऐसे में आगामी 25 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की चुनौती मुंह बाये खड़ी है. पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एसएल वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्णिया कॉलेज का प्रशासन ने अधिग्रहण कर लिया था. चुनाव खत्म होने के बाद भी कॉलेज परिसर चुनाव कार्य से पूरी तरह मुक्त नहीं हो पाया है. इससे आगामी परीक्षाओं और कक्षाओं के संचालन को लेकर परेशानी बनी हुई है. इस ओर विवि प्रशासन और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. फोटो. 12 पूर्णिया 2 परिचय- कॉलेज परिसर में खुले में बेतरतीब पड़ा बेंच डेस्क.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है