सपनी पुल पर शार्ट सर्किट से धू-धूकर जला ट्रक

मुफस्सिल थानाक्षेत्र

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:44 PM

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बेलौरी-सनोली मुख्य मार्ग पर सपनी पुल के समीप चलते ट्रक में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी जिससे ट्रक धूधू कर जलने लगा.चालक व उपचालक ने कूद कर अपनी जान बचायी. घटना में ट्रक पूरी तरह जल गया. दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण अभिषेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि करीब 11:30 बजे टायर फटने की आवाज सुनकर हमलोग बाहर निकले तो देखा कि बेलौरी से सनोली की ओर जा रहे ट्रक में आग लगी हुई है.मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया . उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि चालक व उपचालक ट्रक से कूद गए थे,जिस कारण उनकी जान बच गयी थी. फोटो. 4 पूर्णिया 19- आग में जला ट्रक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version