पुर्णिया: केनगर थाना क्षेत्र के कृपा बाबा स्थान के समीप पूर्णिया- धमदाहा स्टेट हाइवे पर अज्ञात ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में करीब 42 वर्षीय ऑटो चावल एवं उसका 14 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बीते गुरुवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे की बतायी जाती है.
घायल ऑटो चालक का नाम संजय पासवान गणेशपुर पंचायत वार्ड संख्या एक निवासी गोदरू पासवान का पुत्र बताया जाता है . जबकि घायल सूरज ऑटो चालक संजय पासवान का पुत्र है. जानकारी के अनुसार चालक संजय अपने बेटे को साथ लेकर पूर्णिया से ऑटो बैरगाछी अपना घर लौट रहा था. बताया जाता है कि पूर्णिया की तरफ से जा रहा तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने साइड लेने की होड़ में ऑटो के दाहिने हिस्से में जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे ऑटो के परखचे उड़ गये और पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि सुनसान स्थल पर काफी देर तक घायल पिता पुत्र बेसुध पड़े रहे. एक चार पहिया वाहन सवार लोगों ने घायलों का मरहम पट्टी किया और केनगर थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी. केनगर थाना पुलिस सदल बल घटना स्थल पहुंची . जिन्हें मौजूद कुछ राहगीरों का विरोध भी सहना पड़ा. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही सीमावर्ती थाने को सूचित कर ट्रक को पकड़ने की अपील की.
श्रीनगर. पूर्णिया श्रीनगर मार्ग सड़क गढ़िया बलवा पंचायत सरकार भवन स्थित कार व साइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार की लगभग 6:30 बजे की बतायी गयी है पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग पर गढ़िया पंचायत सरकार भवन के निकट महादलित टोला सड़क पर घटी.
कार-साइकिल सवार की आमने-सामने की टक्कर में साइकिल सवार वहाब अली घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग पर घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पूर्णिया इलाज हेतु भेजा गया है. इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके से कार चालक फरार हो गया. इसी आक्रोशित में ग्रामीणों ने गाड़ी की तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस घटना को लेकर घंटों पूर्णिया श्रीनगर मार्ग सड़क आवागमन बाधित रहा. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बॉसी बसेटी की ओर से चार चक्का मारुति अल्टो पर सवार होकर पूर्णिया की ओर कुछ बैंक कर्मी जा रहे थे इसी बीच गढ़िया बलवा पंचायत अंतर्गत गड़ियाघाट निवासी वहाब बाजार कर अपने घर गड़ियाघाट वार्ड संख्या 8 अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच पूर्णिया श्रीनगर मार्ग पंचायत सरकार भवन सड़क के निकट साइकिल एवं ऑटो से टक्कर हो गयी.