कट्टा लहराने का वीडियो वायरल होने के तीन घंटे के अंदर दो आरोपित गिरफ्तार
कट्टा लहराने का वीडियो वायरल
पूर्णिया. सहायक खजांची थाना की पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. शुक्रवार को सहायक खजांची थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि लाइन बाजार छोटी मस्जिद के पास खानपान के एक होटल के बाहर मारपीट के दौरान एक युवक का देशी कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 घंटे के अंदर दो लड़कों को दबोच लिया. पकड़े गये लड़कों के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. गिरफ्तार युवकों में भागलपुर जिले का मो अमन 19 वर्ष और आशियाना कॉलोनी का एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़का है. नाबालिग लड़के के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया है, जबकि मो. अमन के पास से एक मोबाइल फोन मिला है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि बरामद देसी कट्टा 12 बोर का है, जिसमें बंदूक की गोली लगती है. यह कट्टा मुंगेर में बना बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मो अमन का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. फोटो. 6 पूर्णिया 16- प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसडीपीओ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है