10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

जलालगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया

जलालगढ़. सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला के दो हत्यारोपी को जलालगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. हत्या के पीछे महिला द्वारा बराबर ब्लैकमेल किये जाने से परेशान हत्यारोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि जलालगढ़ थानाक्षेत्र के चक पंचायत वार्ड संख्या 3 निवासी शिवेश्वर महतो की पत्नी दुलारी देवी की हत्या कर दी गयी थी. मामले में गिरफ्तार सूरज कुमार और सचिन कुमार दोनों महियारपुर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि 8 जून 2024 की रात सूरज कुमार चंडीगढ़ से जलालगढ़ के महियारपुर गांव आया था. इसी रात सूरज ने सचिन के साथ मिलकर महिला को घर से बाहर करीब 100 मीटर दूर नहर की छहर के पास बुलाया. जहां दोनों गिरफ्तार ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका महिला के पति शिवेश्वर महतो के बयान पर 9 जून को थाना कांड संख्या 83/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसमें मृतका पति ने चक गांव के एक युवक को नामजद अभियुक्त बनाया था. पुलिस मामले के अनुसंधान करने के बाद मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार किया. इसमें गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज कुमार ने पुलिस को बताया कि उक्त महिला से उसका दो वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग था. बताया कि इसी बीच वह चंडीगढ़ चला गया. महिला द्वारा बराबर उसे फोन कर ब्लैकमेल किया जाता था जिससे तंग आकर गिरफ्तार सूरज ने चंडीगढ़ से गांव आया. जहां सूरज गांव के ही अपने एक साथी सचिन को साथ लेकर घटना को अंजाम दिया और फिर वह यहां से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें