20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12.05 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, सरगना की तलाश

जानकीनगर थाना

प्रतिनिधि ,जानकीनगर . जानकीनगर थाना पुलिस ने दो स्मैक कारोबारी को 12.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया तथा एक पल्सर बाइक भी बरामद की. सरगना की पुलिस तलाश कर रही है. जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत लादूगढ पंचायत के सोनापुर गांव में सड़क पर प्रियांशु कुमार उर्फ गुड्डू जयसवाल अपने अन्य दो साथियों के साथ नशीला पदार्थ स्मैक बड़ी मात्रा में खरीद – बिक्री के लिए एकत्रित हुआ था. दण्डाधिकारी के साथ मेरे नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक पंचम कुमार,सअनिनीरज कुमार की टीम ने छापेमारी में सोनू कुमार ग्राम हटिया टोला, जानकीनगर वार्ड 09 ,पूर्णिया के पास से 03.65 ग्राम स्मैक एवं अरूण कुमार ग्राम लादूगढ,जानकीनगर , पूर्णिया के पास से 08.94 ग्राम स्मैक एवं एक पल्सर बाईक बरामद किया गया. दोनों के खिलाफ जानकीनगर थाना कांड संख्या 362/24 प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि अभियुक्त अरूण कुमार का आपराधिक इतिहास जानकीनगर थाना कांड संख्या 196/23 दिनांक 25.09.23 धारा 8सी /21बी एनडीपीएस के अन्तर्गत आरोप पत्र संख्या 315/23 दिनांक 21.11.23 समर्पित किया गया है. जानकीनगर थाना कांड संख्या 93/24 दिनांक 17.03.2024 धारा 8 सी /21बी एनडीपीएस के अन्तर्गत आरोप पत्र संख्या – 134/24 दिनांक 13.05.2024 समर्पित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रियांशु कुमार उर्फ गुड्डू जयसवाल की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. फोटो कैप्शन -9 पूर्णिया 20- जानकारी देते जानकीनगर थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें