धमदाहा. चोरी की विद्युत आपूर्ति के तार के साथ एक शातिर को पुलिस ने ठाड़ी राजो पंचायत के चंदरही हजारी टोला से दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर एक कबाड़ी दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि एक जनवरी की रात बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर 2 क्विंटल के करीब एल्युमीनियम के तार की चोरी कर भागने के दौरान चंद्ररही गांव में बुद्धदेव मंडल को पकड़ लिया गया. बुद्धदेव मंडल की निशानदेही पर धमदाहा नेहरू चौक स्थित कबाड़ी का काम करने वाले प्रदीप पोद्दार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रदीप पोद्दार की दुकान से एक बोरा में रखा तार भी बरामद किया . इस कांड फरार हुए अन्य दो को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फोटो. 3 पूर्णिया 9- बरामद बिजली तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है