गुलाबबाग व मरंगा में सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत, अन्य गंभीर
गुलाबबाग व मरंगा में सड़क हादसे
– मुआवजे के सवाल पर गुलाबबाग के जीरोमाइल गोलंबर को किया ठप – एनएच 31 व एनएच 57 पर लगी वाहनों की कतार पूर्णिया. गुलाबबाग व मरंगा में अलग-अलग सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गयी. एक बाइक पर सवार दो लोगों में एक की मौत गुलाबबाग के जीरो माइल के पास हुई, जिसमें मृतक के परिजनों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. इतना ही नहीं लोगों ने सड़क पर शव को रख कर टायर में आग लगा कर मुआवजे के लिए विरोध प्रदर्शन किया. सदर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी परिजन शव को उठाने के लिए तैयार नहीं हुए. इस दौरान गुलाबबाग से कसबा, दालकोला एवं आसपास रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सदर एसडीपीओ के पहुंचने के बाद मृतक के परिजनों को समझाबुझा कर जाम को तोड़ा गया. इसके बाद पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मृतक में कसबा थाना क्षेत्र के फतेहपुर साह टोला निवासी मो कादीर( 45 ), जबकि दूसरा बाइक सवार मो बेचन 35 वर्ष को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक एवं घायल मंगलवार की सुबह दोनों बाइक से मजदूरी के लिए गुलाबबाग मंडी जा रहे थे. इसी दौरान जीरोमाइल के पास 12 चक्का ट्रक की चपेट में आने के बाद एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और सदर पुलिस के हवाले कर दिया.घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि मृतक मो कादिर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.दूसरी घटना मरंगा थाना क्षेत्र के मरंगा चौक के पास हुई. जहां तेज रफ्तार के ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक कटिहार जिले के समेली का श्रवण कुमार (24) बताया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फोटो. 5 पूर्णिया 28- जाम कर रहे लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है