पेड़ से टकराने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
केनगर-चम्पानगर मुख्य सड़क पर जगनी गांव के समीप हादसा
केनगर. केनगर-चम्पानगर मुख्य सड़क पर मंगलवार की दोपहर जगनी गांव में पाॅल्ट्री फार्म के पास पेड़ से टकराने से एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने दोनों को जीएमसीएच पूर्णिया पहुंचाया. चंपानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों घायल हुए युवकों के परिवार को घटना की जानकारी दी. घायल बाइक चालक सरसी थानाक्षेत्र के बुढ़िया महादलित बस्ती का लुधना ऋषि है , जो चम्पानगर थानाक्षेत्र के परोरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 1 स्थित रामपुर मुसहरी गांव के रामसेवक ऋषि का दामाद है. दूसरा बाइक सवार युवक रामपुर मुसहरी गाव के छोटे ऋषि का 18 वर्षीय पुत्र सिंटू ऋषि है. दोनों बाइक सवार रामपुर मुसहरी से बुढ़िया गांव की ओर जा रहे थे. इस घटना में चालक लुधना ऋषि की स्थिति गंभीर बतायी गयी. थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को घटनास्थल से जब्त कर थाने लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है