बाइक सवार दो युवकों ने नाबालिग लड़की का किया अपहरण, मामला दर्ज
बाबत नाबालिग की मां ने आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज करवाया
बड़हरा कोठी. बड़हरा थाना क्षेत्र से सहरसा जिला के बाइक सवार दो युवकों ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को जबरन उठाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत नाबालिग की मां ने आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. नाबालिग की मां ने बताया है कि छह फरवरी की संध्या 5.25 बजे मेरी नाबालिग पुत्री बड़हरा बाजार से घर आ रही थी. ठीक घर के सामने किराना दुकान के पास पहले से बाइक लगाकर सहरसा के बटराहा दुर्गास्थान निवासी सुमित कुमार पिता बबलू साह व सहरसा के सौरबाजार थानाक्षेत्र निवासी सुजीत कुमार पिता रामबालक साह घात लगाकर खड़े थे. दोनों जबरन मेरी पुत्री को बाइक के बीच में लेकर फरार हो गये. जबतक लोगों ने बताया तबतक बाइक फरार हो गया था. संदीप किराना स्टोर में लगा सीसीटीवी कैमरा में देखा तो दोनों जबरन मेरी पुत्री का अपहरण करते देखा गया. नाबालिग की मां द्वारा थाना में दिये आवेदन में दोनों युवकों का मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया है. साथ ही दोनों लड़कों एवं पुत्री का फोटो एवं पेन ड्राइव में सीसीटीवी फुटेज भी संलग्न किया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. उद्भेदन के लिए टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है. स्थानीय लोग इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है