जीएमसीएच परिसर से दो बाइक व दो मोबाइल की चोरी

जीएमसीएच परिसर से मंगलवार को अज्ञात चोरों ने दो हैंडल लॉक बाइक और दो मोबाइल चोरी कर फरार हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:36 PM

पूर्णिया. जीएमसीएच परिसर से मंगलवार को अज्ञात चोरों ने दो हैंडल लॉक बाइक और दो मोबाइल चोरी कर फरार हो गया. घटना के बाद दोनों पीड़ित बाइक मालिक द्वार केहाट थाना में आवेदन दिया गया है. बाइक मालिक मधुबनी बाजार निवासी कुणाल कुमार और शास्त्री नगर निवासी अवधेश कुमार हैं. बाइक मालिक कुणाल कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह अपनी पल्सर बाइक बीआर 39 एम 6449 से एक मरीज को देखने के लिए अस्पताल आये थे. बाइक इमरजेंसी वार्ड के आगे लगाकर अंदर चले गये. कुछ देर के बाद जब बाहर आये तो देखा कि बाइक गायब है. आसपास काफी खोजबीन भी किया गया लेकिन बाइक नहीं मिली. उन्होंने बताया कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल परिसर में कई प्राइवेट गार्ड हैं, बावजूद इसके बाइक की चोरी हो जाती है.बताया कि बाइक चोरी की घटना की जांच पड़ताल के लिए जब जीएमसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने की कोशिश की गई, तो पता चला कैमरा परिसर में लगे हैं,लेकिन डीवीआर ही नहीं है. अस्पताल में इलाज कराने पहुंची एक महिला मरीज का भी मोबाइल चोरी हो गया.पीड़ित महिला अनिता देवी ने बताया कि ऑपरेशन कराने के लिए पूर्णिया जीएमसीएच आये थे.इसी दौरान दो मोबइल चार्ज में लगा दिया था. सुबह जब नींद टूटी तो चार्जर में दोनों मोबाइल गायब थे. आसपास खोजबीन भी किया गया लेकिन मोबाइल नहीं मिला. घटना के बाद आवेदन मिलने पर केहाट थाने की पुलिस जीएमसीएच पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version