3234 लॉटरी टिकट व 32550 रुपये बरामद पूर्णिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के लाइन बाजार के एक दुकान में छापेमारी कर नागालैंड एवं सिक्किम स्टेट के कुल 3234 लॉटरी टिकट के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सहायक खजांची थाना अंतर्गत शुक्रवार को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि छोटी मस्जिद स्थित मो महफुज आलम अपने दुकान से मो आफताब आलम उर्फ फुलबाबू के साथ साझेदारी में लॉटरी टिकट का कारोबार करता है. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए उक्त दुकान पर पहुंचने पर पुलिस को दो व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्ति द्वारा अपना नाम मो आफताब आलम उर्फ फुलबाबू सकिन छोटी मस्जिद लाईन बाजार वार्ड संख्या 29 एवं मो महफुज आलम सकिन लाईन बाजार वार्ड संख्या 29, दोनों थाना-सहायक खजांची थाना बताया.पूछताछ एवं दुकान की तलाशी करने पर नागालैंड स्टेट एवं सिक्किम स्टेट लिखा कुल 3234 लॉटरी का टिकट, 32550 रुपये कैश एवं एक मोबाईल बरामद की गई. बताया गया कि लॉटरी का टिकट सोनू चौधरी उर्फ नितीश चौधरी सकिन खुश्कीबाग, थाना-सदर से खरीदा गया है. गिरफतार अभियुक्त के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस मामले में फरार अभियुक्त सोनू चौधरी उर्फ नीतीश चौधरी के विरुद्व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फोटो. 21पूर्णिया 12,13- गिरफ्तार लॉटरी धंधेबाज.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है