Purnia news : पूर्णिया को दो बाल वैज्ञानिक भोपाल में बिखेरेंगे विज्ञान प्रतिभा का जलवा
विद्या विहार, परोरा के आयुष व धमदाहा हाइ स्कूल के पियूष का किया गया चयन
पूर्णिया. भोपाल में होने वाले 31 वीं राष्ट्र स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में पूर्णिया को दो बाल वैज्ञानिक अपनी विज्ञान प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे. इनमें विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा के आयुष कुमार एवं उच्च विद्यालय धमदाहा के बाल वैज्ञानिक पीयूष कुमार शामिल हैं. भोपाल के रविंद्र भवन में यह सम्मेलन अगले महीने तीन जनवरी से शुरू होने वाला है. इस विज्ञान सम्मेलन में पूरे बिहार से 30 बाल वैज्ञानिक भाग लेंगे. पहले जिला फिर राज्य स्तरीय एवं स्टेट अवॉर्डी के रूप में चयन होने के बाद दोनों बाल वैज्ञानिक राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गये हैं. अपने इस चयन के लिए दोनों बाल वैज्ञानिक अपने गाइड विज्ञान शिक्षक के मार्गदर्शन को श्रेय दे रहे हैं. नेशनल प्रतियोगिता ने इन दोनों बाल वैज्ञानिकों के चयन से पूरे जिला में गर्व एवं उल्लास का माहौल है. धमदाहा के पीयूष कुमार का मुख्य विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए परितंत्र को समझना के अंतर्गत उप विषय आत्मनिर्भरता के लिए परितंत्र आधारित है. इसमें प्रदर्श आत्मनिर्भरता के लिए प्लास्टिक मुक्त नर्सरी पौधे उगाना था. प्लास्टिक उपयोग से होने वाले प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में एक लघु प्रयास किया गया है और इसी के लिए पियूष का चयन नेशनल लेवल के लिए हुआ है. विद्या विहार के छात्र आयुष का चयन भी विज्ञान में नई सोच और इसके लिए दिए गये पदर्श को लेकर किया गया है. बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला समन्वयक रीता सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना पूर्णिया के लिए लिए गर्व और गौरव का विषय है. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने कहा कि ग्रामीण प्रवेश के छात्र का चयन होना गौरव की बात है और हम सबके लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं का भिन्न-भिन्न प्रतियोगिता में राज्य एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार चयन होने का श्रेय मार्गदर्शक विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार को जाता है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल कुमार सर्व शिक्षा सहायक नौशाद आलम दीपक कुमार शिक्षाविद प्रमोद जायसवाल जिला साइंस फॉर सोसाइटी के अकादमी कोऑर्डिनेटर आलोक कुमार ने भी यह श्रेय शिक्षक संतोष कुमार को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है