दो सफाई एजेंसी हटाये गये, शिवम को मिला साफ-सफाई का जिम्मा
नगर निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर निगम सभागार में महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई.
नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों की शिकायत पर लिये गये फैसले
पूर्णिया. नगर निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर निगम सभागार में महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान पूरे नगर निगम क्षेत्र को पूर्वी, मध्य व पश्चिमी तीन भागों में बांटने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इन तीनों भागों के लिए अलग-अलग प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने-अपने चिह्नित क्षेत्रों में साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर, फॉगिंग, पेयजल सहित सभी जन सुविधाओं का ध्यान रखेंगे.बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों ने दोनों सफाई एजेंसी साइन स्टैंडर्ड व जन कल्याण पर सफाई में अनदेखी का आरोप लगाया. पार्षदों ने कहा कि दोनों एजेंसी द्वारा साफ-सफाई में काफी लापरवाही बरती जा रही है. पार्षदों की मांग व एनजीओ की अनदेखी को देखते हुए दोनों एजेंसी को हटाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. तत्काल वैकल्पिक रूप से पुरानी एजेंसी शिवम एनजीओ को टैग करते हुए साफ-सफाई का जिम्मा सौंपा गया है. अगले माह तक पुनः निविदा निकालकर आगामी वित्तीय वर्ष के लिए दूसरी एजेंसी को कार्य दिया जायेगा.ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन का निर्णय
नगर विकास व आवास विभाग के पत्र के आलोक में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. जल्द ही इसके लिए निविदा निकालकर वार्ड नंबर 34 हांसदा में सूखा, गीला व ठोस कचरा के प्रोसेसिंग प्रसंस्करण हेतु अलग-अलग एमआरएफ प्लांट का निर्माण किया जायेगा. एमआरएफ सेंटर पर ठोस, सूखा व गीला कचरे को अलग-अलग छांट कर कंपोस्ट पीट में डालकर कंपोस्ट बनाने का कार्य किया जायेगा. एमआरएफ प्लांट में ठोस अपशिष्ट को छांटकर ठोस कचरा जैसे लोहा, टीना, शीशा, प्लास्टिक को अलग रखा जायेगा, जबकि सेगरेटेड वेस्टेज के माध्यम से गीला कचरा को कंपोस्ट प्लांट के द्वारा कंपोस्ट तैयार किया जायेगा. कचरा निस्तारण की अंतिम प्रक्रिया सेनिटेरी लैंडफिल साइट के माध्यम से सूखा कचरा का निस्तारण किया जायेगा. इस कार्य में जुटे कर्मियों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए हांसदा में 500 स्क्वायर फीट में टीन का शेड भी तैयार कर लिया गया है. साथ ही यहां पर पीई कल्चर कैमिकल का भी छिड़काव प्रतिदिन किया जा रहा है जिससे कचरे से उठने वाले दुर्गंध को खत्म किया जा रहा है. इस स्थल की घेराबंदी का भी कार्य शीघ्र ही शुरू कर लिया जायेगा.
13 स्वच्छता साथी नियुक्त करने का निर्णय
नगर निगम द्वारा 13 स्वच्छता साथी (जीविका दीदी) नियुक्त करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. ये लोग नगर निगम क्षेत्र में शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नागरिकों को जागरूक करते हुए उन्हें उत्तरदायी बनाने का कार्य करेंगे. वहीं फोर्ड कंपनी से जीरो माइल गुलाबबाग, काली मंदिर मधुबनी से फोर्ड कंपनी चौक, आस्था मंदिर से खीरू चौक, आरएन साह चौक से बिग शाॅप तक आॅक्टा गोनल पोल लाइट व बिग शाॅप से झंडा चौक होते हुए खीरू चौक तक डेकोरेटिव लाइट लगाने पर भी सर्वसम्मति से सहमति बनी. इससे शहर की सुंदरा भी बढ़ जाएगी जबकि थाना चौक व रामबाग महामाया मंदिर के निकट ग्रीन जोन पार्क व पौधरोपण करने का निर्णय भी लिया गया जबकि महामाया मंदिर रामबाग का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा. साथ ही शहर में नगर निगम द्वारा जगह चिन्हित करते हुए पिंक टॉयलेट व मॉड्यूलर शौचालय बनाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये.
फोटो-13 पूर्णिया 5- बैठक की अध्यक्षता करतीं महापौर विभा कुमारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है