फाइनेंसकर्मी से लूट में बाइक समेत दो अपराधी गिरफ्तार

भवानीपुर थानांतर्गत

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 4:41 PM
an image

प्रतिनिधि, भवानीपुर. भवानीपुर थानांतर्गत बीते 4 अक्टूबर को फाइनेंसकर्मी से लूटकांड में दो और अपराधी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. पीड़ित किशोर कुमार कर्ण पिता शंकर यादव भतोरिया वार्ड 12, नाथनगर, भागलपुर निवासी रुपौली प्रखंड के अन्नपूर्णा फाइनेंस कार्यालय में फील्ड स्टाफ के पद पर कार्यरत है. बीते 4 अक्टूबर को श्रीपूर -फलका रोड पर सफेद होंडा स्टैंनर मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर उनसे हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बीआर 51 एच 1274 , दो स्क्रीन टच मोबाइल लूटकर श्रीपुर की ओर भाग निकले. इस कांड के अनुसंधानकर्ता सह अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार लाल ने कांड अंकित कर अनुसंधान के दौरान पूर्व में ही कटिहार के फलका के महेशपुर वाहिद नगर वार्ड संख्या 9 के मोहम्मद शमशेर को लूटे गये दोनों स्क्रीन टच मोबाइल के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर नगर पंचायत भवानीपुर के गुढ़ियारी टोला से मोनू कुमार, कटिहार के सेमापुर के मधुबनी गांव से सुजीत कुमार को घर से गिरफ्तार किया . थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुढ़ियारी टोला के मोनू कुमार एवं उसके साथी शमशेर द्वारा लूटी गई बाइक को सुजीत कुमार के घर से बरामद किया गया. उन्होंने बताया इस कांड में दो अन्य अभियुक्त की संलिप्तता है जिसकी भी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. फोटो 5 पूर्णिया 12- गिरफ्तार मोनू कुमार एवं सुजीत कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version