लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त लूटपाट करने के प्रयास में था
पूर्णिया. केहाट थाने की पुलिस ने बाइक सवार दो अपराधी को लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधी की बाइक भी जप्त कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला का ऋषु राज एवं लकी कुमार पासवान बताया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को केहाट थाना में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष कौशल कुमार एवं एएसआई मनोहर लाल ने शक के आधार पर बाइक सवार दो युवक को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान 7.65 बोर का एक देसी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि जप्त किया गया प्लैटिना बाइक के कागजात नहीं है. पता लगाया जा रहा है कि बाइक चोरी की है या नहीं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लूटपाट करने के प्रयास में था, जिसे मौके पर पकड़ लिया गया. फोटो. 28 पूर्णिया 38-गिरफ्तार अभियुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है