अपराध की योजना बनाते दो अपराधी लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार

अपराध की योजना बनाने के क्रम में

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 6:24 PM

अमौर. अमौर थानाक्षेत्र अंतर्गत दलमालपुर पंचायत के मझुवा गांव जानेवाली सड़क पर दो अपराधी को अपराध की योजना बनाने के क्रम में हथियार व कारतूस के साथ अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया . पकड़े गये अपराधियों में शौकत साकिन दलमालपुर , हनान साकिन मझवा शामिल है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दलमालपुर पंचायत के मझुआ गांव जाने वाली सड़क पर दो व्यक्ति अपराध की योजना बना रहे हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा होने वाले अपराध को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम दलमालपुर मझवा गांव जानेवाली सड़क पर पहुंची तो पुलिस को देख दोनों अपराधी भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी में एक लोडेड देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बरामद आग्नेयास्त्र को विधिवत जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version