दो कट्टा व एक कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
प्रखंड के जानकीनगर थाना क्षेत्र के रूपौली ग्राम स्थित रूपेश्वरी पेट्रोल पंप के पास से दो अपराधी को हथियार के साथ जानकीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया.
बनमनखी. प्रखंड के जानकीनगर थाना क्षेत्र के रूपौली ग्राम स्थित रूपेश्वरी पेट्रोल पंप के पास से दो अपराधी को हथियार के साथ जानकीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि रविवार को रूपौली ग्राम स्थित रूपेश्वरी पेट्रोल पंप के पास कुछ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे. एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, पुअनि पंचम कुमार, सअनि नीरज कुमार यादव, सिपाही सूरज कुमार ठाकुर, उमेश कुमार, मंगल कुमार, चौकीदार चुनचुन पासवान, विनोद पासवान का छापेमारी दल गठित किया गया. घटनास्थल पर पुलिस को देखते ही अपराधी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस बल के सहयोग से दोनों अपराधी को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधी की तलाशी लेने पर दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. अपराधी के पास से दो मोबाइल व एक बाइक भी जब्त किया गया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान राजन मंडल उर्फ अंजु मंडल व दिलखुश कुमार साकिन भंगहा तुला थाना बी कोठी, जिला पूर्णिया के रूप में हुई. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि अपराधी से पूछताछ के दौरान बीते 28 दिसंबर को जानकीनगर थानान्तर्गत टैंपो स्टैंड सिनेमा हॉल के पास एक महिला से नकद 35000 रुपये छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यों का खुलासा किया है. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. फोटो परिचय:-6 पूर्णिया 4- प्रेस कांफ्रेंस करते एसडीपीओ सुबोध कुमार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है