9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार व लूट की बाइक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने बीती रात्रि मौजमपट्टी पुल के पास से लूट की एक बाइक, एक लोडेड देसी कट्टा, एक कारतूस एवं एक खोखा के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया.

बीकोठी . रघुवंशनगर थाना पुलिस ने बीती रात्रि मौजमपट्टी पुल के पास से लूट की एक बाइक, एक लोडेड देसी कट्टा, एक कारतूस एवं एक खोखा के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों में प्रकाश ऋषिदेव तथा श्रवण कुमार ऋषिदेव साकिन छोटी डुमरा थाना अकबरपुर जिला पूर्णिया शामिल हैं. जानकारी देते हुए रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि हथियार एवं लूट की बाइक बरामद होने के बाद दोनों के विरुद्ध युक्तिसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बड़हरा थानाके एसआई सैयद नुसरत अब्बास रिजवी पुलिस बल के साथ रात्रि लगभग ढाई बजे गश्ती के क्रम में मौजमपट्टी पुल के पास थे. उसी समय मौजमपट्टी की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार दोनों अपराधियों को रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने जब जब्त बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को ई चालान के माध्यम से से चेक किया तो ऑनर का मोबाइल नंबर मिला. ऑनर के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर ऑनर ने बताया कि उक्त गाड़ी 6 जुलाई 2023 को तीन व्यक्ति ने हथियार के बल पर छीन लिया था. मामले में रानीगंज में लूट का केस भी दर्ज करवा चुके हैं. लूट की बाइक और हथियार की बरामदगी के साथ ही पुलिस द्वारा दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें