स्मैक खरीदने के लिए व्यवसायी से मोबाइल छिनतई करनेवाले दो अपराधी धराये

बीती रात स्मैक खरीदने के लिए व्यवसायी से मोबाइल छिनतई करनेवाले दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:55 PM
an image

बनमनखी. बीती रात स्मैक खरीदने के लिए व्यवसायी से मोबाइल छिनतई करनेवाले दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. जानकारी के अनुसार, बीती रात नगर परिषद वार्ड चार सन्यासी टोला निवासी रंजीत कुमार चौधरी पिता राम कुमार चौधरी दुकान बंद कर रात्रि आठ बजे घर जाने निकले. इसी क्रम में कमला मंदिर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया. मंगलवार को एसडीपीआइ सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़ित रंजीत कुमार चौधरी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि कमल कुमार एवं पुअनि संतोष कुमार की टीम गठित कर दोनों अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारों में बनमनखी थाना के राजहाट वार्ड 17 निवासी रवि कुमार व अभिषेक साह शामिल है. गिरफ्तार युवक की तलाशी में छीनी गई दो मोबाइल बरामद की गयी. कांड में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने जब्त की. पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधी द्वारा स्मैक खरीदने के उद्देश्य से मोबाइल छीन कर बेचने का प्रयास करने की बात बतायी गयी. साथ ही गिरफ्तार युवक ने स्मैक कारोबारियों के संबंध में अहम खुलासा किया. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version