लादूगढ़ गांव में पिस्टल व कारतूस के साथ दो अपराधी धराये
जानकीनगर थानांतर्गत
प्रतिनिधि, बनमनखी. जानकीनगर थानांतर्गत लादूगढ़ गांव स्थित काली मंदिर समीप नहर बांध के समीप खड़े दो संदिग्ध युवक को अवैध हथियार के साथ जानकीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस बाबत शुक्रवार को एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा को सूचना मिली थी कि लादूगढ़ गांव स्थित काली मंदिर समीप नहर बांध के समीप खड़े दो संदिग्ध युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सअनि नीरज कुमार यादव, सिपाही संतोष कुमार, सिपाही उमेश कुमार, सिपाही मंगल कुमार, सिपाही सुरज कुमार ठाकुर, चौकीदार विनोद पासवान का छापेमारी दल गठित किया. दोनों अपराधी से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस तथा 4000 रुपए बरामद किया. दोनों अपराधी की पहचान दिलखुश कुमार 21 वर्ष, दिलखुश कुमार उम्र 21 दोनों साकिन भंगहा तुला वार्ड नं 04, थाना बीकोठी, जिला पूर्णिया के रूप में हुई. साथ ही बीते 27 दिसंबर को जानकीनगर थानान्तर्गत टेम्पो स्टैण्ड सिनेमा हॉल के पास एक महिला से नगद 35000 छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया है. दोनों अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी रहा है. फोटो परिचय:-10 पूर्णिया 13- प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है