आज से दो दिवसीय जलसा व दस्तारबंदी
जलालगढ़
जलालगढ़. मदरसा असदुल उलुम हुसैनिया व अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमीन जलालगढ़ द्वारा दोदिवसीय जलसा व दस्तारबंदी 20 नवंबर से शुरू होगा. बुधवार को दोपहर 2 बजे से रात्रि 11 बजे तक एवं 21 नवंबर गुरुवार को दोपहर 1 बजे से रात्रि 2 बजे तक जलसे का आयोजन होना है. जलसा व दस्तारबंदी का आयोजन जलालगढ़ के ईदगाह के निकट हो रहा है. इसमें चर्तुवेदी साहब का कार्यक्रम गुरुवार रात्रि 8:30 बजे से होगा. आयोजकों ने बताया कि दो दिवसीय भव्य जलसे में 34 बच्चों की दस्तारबंदी की जायेगी. जलसे व दस्तारबंदी को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसमें चतुर्वेदी अब्दुला सलीम कमर, यूपी देवबंद से मौलाना मुनीर साहब, गुजरात से मौलाना शाकिब साहब, पटना से सोहराब साहब आदि देवबंद के जानेमाने विद्वान शिरकत करेंगे. फोटो. 19 पूर्णिया 29-जलसे को लेकर तैयारी को अंतिम रूप देते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है