पूर्णिया. जिले में डेंगू मरीज के दो मामलों की पुष्टि हुई है. दोनों ही मरीज स्थानीय हैं और जिनका कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है. शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में दोनों मरीजों में डेंगू होने के प्रमाण मिले हैं जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. जीएमसीएच एपिड़ेमोलोजिस्ट डॉ. नीरज कुमार निराला ने डेंगू की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों स्थानीय मरीज में से एक मंझली चौक मधुबनी निवासी हैं जबकि दूसरा मरीज पुलिस लाईन के निकट का है जिनका अपने घरों में ही सुरक्षित रहकर इलाज चल रहा है. इस सन्दर्भ में सिविल सर्जन प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि डेंगू को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव और जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायेंगे, वहीं नगर निगम के इलाके में इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को दी गयी है. उन्होंने लोगों से भी सतर्कता बरतने के साथ साथ बुखार की विशेष स्थिति पर भी नजर रखने को कहा है तथा जरा भी आशंका होने पर जांच कराने की सलाह दी है. बताते चलें कि हाल ही में जिला पदाधिकारी ने भी डेंगू को लेकर नगर आयुक्त, सिविल सर्जन तथा डीपीएम स्वस्थ्य समिति पूर्णिया स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की थी. जिसमें उन्होंने सिविल सर्जन को बरसात में मच्छर जनित रोगों को लेकर सचेत रहने तथा सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया था. दूसरी ओर नगर आयुक्त को नगर निगम तथा सभी नगर पंचायतों में साफ सफाई कराने तथा फॉगिंग स्प्रे मशीन से मलाथियोन दवा का छिड़काव नालों तथा जल जमाव वाले जगह में विशेषकर कराने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आम लोगो को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करने का भी निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है