15 लीटर देसी शराब के साथ दो धराये
केनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग दो स्थानों पर छापेमारी कर दो तस्करों को देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया
केनगर. विशेष समकालीन अभियान के तहत सोमवार की शाम केनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग दो स्थानों पर छापेमारी कर दो तस्करों को देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति में बिठनौली पूरब पंचायत के बसहा गांव निवासी 30 वर्षीय शिव कुमार व काझा पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित हरिपुर महादलित टोला निवासी 32 वर्षीय विरेंद्र ऋषि शामिल है. उन्होंने बताया कि शिव कुमार से 10 लीटर एवं विरेंद्र ऋषि से पांच लीटर समेत कुल 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी है. मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है