20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसौनी व बेलगच्छी में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

ट्रैक्टर अचानक संतुलन खोकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया

डगरूआ. बीते शुक्रवार को डगरूआ थानाक्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गम्भीर रूप घायल हो गया. बरसौनी तमौट पीडब्लूडी सड़क पर एकहुआ के समीप सामान खाली कर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक संतुलन खोकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इसमें ट्रैक्टर के इंजन पर सवार एक युवक की इंजन में दबकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान शमीम (22 ) बभनी थाना सदर के रूप में की गयी. वहीं उसपर सवार दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डगरूआ थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और घायल को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा दिया. वहीं शुक्रवार देर रात को ही एनएच 31बेलगच्छी चौक के समीप सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.मृतक की पहचान डगरूआ थानाक्षेत्र के चंपा बरेली गांव निवासी सुबोध कुमार यादव के पुत्र गौरव कुमार (28) के रूप में की गई. घटना की सूचना पाकर डगरूआ के अपर थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया.वहीं मृतक के परिजनों को घटना की जनकारी दी. मृतक का घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि अलग अलग सड़क हादसे में हुई दो युवकों की मौत के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की गयी. मृतक गौरव कुमार के घर संवेदना देने पहुंचे लोगों में भाजपा नेता विनोद कुमार यादव, समाजसेवी दीपनारायण यादव, राज कुमार भारती, दरोगा सिंह अवधेश प्रसाद मंडल समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें