ट्रकों से वसूली करते दो फर्जी पुलिसवाले गिरफ्तार
मुफस्सिल थानाक्षेत्र
प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बेलोरी-सुनौली मार्ग के मझेली चौक के पास बुधवार रात्रि दो फर्जी पुलिस बनकर ट्रक से चालान काटने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे. घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार को दी. मुफस्सिल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों फर्जी पुलिस को अवैध वसूली करते हुए पकड़ लिया. मामला दर्ज करके दोनों को जेल भेजा. दोनों की पहचान बिलोरी कालीघाट निवासी अमित कुमार और यूपी बलिया के रविंद्र कुमार के रूप में हुई. दोनों ने मंझेली चौक से कुछ दूर पहले कई वाहनों को रोकर पहले मारपीट की. उसके बाद चालान काटने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि दो व्यक्ति फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली चालान के नाम पर कर रहे थे. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. फोटो. 5 पूर्णिया 15- गिरफ्तार आरोपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है