पुरानी रंजिश में वार्ड सदस्य समेत दो को बट से मार किया लहूलुहान
केनगर
केनगर. थानाक्षेत्र के बेलारीक़ाबगंज पंचायत में पुराने विवाद में चल रहे केस को उठाने का दबाव एवं पैक्स चुनाव में सहयोग नहीं करने की रंजिश में जान से मारने की नीयत से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. बेला रिकाबगंज पंचायत के वार्ड सं 09 निवासी कैलाश यादव के 36 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार यादव पर हथियार से लैस हमलावरों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया. घायल बेला रिकाबगंज पंचायत के राजद अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य संतोष कुमार यादव ने बताया कि 31 दिसंबर की रात लगभग नौ बजे बालू घाट मिडिल स्कूल स्थित अपनी स्टेशनरी की दुकान से बगल के पान दुकान पर पान खाने गए थे. इसी क्रम में ब्रेजा गाड़ी पर सवार रिंकू उर्फ शशि भारती, पिंकू यादव उर्फ सुमन यादव, गुड्डू यादव उर्फ रमन भारती, उपेंद्र यादव, विजय यादव, उत्तम यादव, प्रीतम यादव एक साथ मिलकर पान दुकान पर मेरे पास आकर गालीगलौज करने लगे और केस नहीं उठाने को लेकर मारपीट पर उतारू हो गये. इसी दौरान हथियार के बट से हमला कर दिया. बचाने आये भाई मिथलेश कुमार को भी हमला कर घायल कर दिया. आसपास के लोगों द्वारा हमलोगों को बचाकर जीएमसीएच पूर्णिया इलाज के लिए पहुंचाया गया. इधर, थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि दो पक्षों में विवाद एवं मारपीट की सूचना मिली है. मगर अभी तक आवेदन प्राप्त नही हुआ है. जीएमसीएच पूर्णिया में फर्द बयान दर्ज हुआ है .आवेदन प्राप्त होने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. फोटो. 3 पूर्णिया 18- विवाद में मारपीट में घायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है