वाहन जांच में कट्टा व कारतूस के साथ दो नाबालिग धराये
चकमका ओपी पुलिस
प्रतिनिधि, बनमनखी. चकमका ओपी पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो नाबालिग को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक लोहे का दबिया के साथ धर दबोचा. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध हथियार से लैस ओपी क्षेत्र में दाखिल हुए हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में ओपी प्रभारी पुअनि प्रिंस कुमार, ओपी चकमका ने दो विधि विरुद्ध बालक को एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक लोहे का दबिया के साथ दबोच लिया. बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों विधि विरुद्ध बालकों द्वारा लूटपाट करने के उद्देश्य से चकमका ओपी क्षेत्र में आने की बात कबूल की गयी है. दोनों के विरुद्ध विधि सम्मत् कार्रवाई की जा रही है. फोटो. 29 पूर्णिया 7 परिचय: जब्त देसी कट्टा, कारतूस व दबिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है