फाइनेंसकर्मी से लूट मामले में दो और अपराधी गिरफ्तार

अपराधी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 5:24 PM

प्रतिनिधि ,जानकीनगर. एलएसटी कंपनी के फाइनेंस ऑफिसर से 71080 रुपए लूट मामले में दो अन्य अपराधियों को जानकीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते 1.6. 2024 को कंपनी के फाइनेंस ऑफिसर दीपक कुमार पिता भूपेंद्र यादव मयोरा पट्टी थाना किशनपुर जिला सुपौल निवासी ने जानकीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया कि कलेक्शन का 71080 रुपया लेकर मोटरसाइकिल से रामपुर जा रहे थे. पीछे से बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल से अज्ञात अपराधियों ने पीछा कर कनपट्टी में देसी कट्टा सटा कर कलेक्शन का रुपया लूट लिया तथा अपराधी रामपुर की तरफ भाग निकले. तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर गोविंद कुमार को रामपुर तिलक वार्ड नंबर 10 से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गोविंद कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड के दो अन्य अभियुक्त लड्डू शर्मा लादूगढ़ थाना जानकी नगर निवासी एवं सोनू शाह मधुबन थाना जानकीनगर निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version