वीसी की रेस में दो पदाधिकारी पर भारी प्रधानाचार्य की दावेदारी

भारी प्रधानाचार्य की दावेदारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 6:32 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया विवि के नये कुलपति के लिए राजभवन की ओर से प्रक्रिया की जा रही है. इस बीच चर्चा है कि वीसी बनने की रेस में पूर्णिया विवि के दो पदाधिकारी पर एक अंगीभूत कॉलेज के प्रधानाचार्य की दावेदारी ज्यादा भारी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार, वीसी बनने के लिए 10 साल प्रोफेसर का अनुभव जरूरी है. जबकि अगर कोई प्रधानाचार्य दावेदारी करते हैं तो उनके लिए मानक कुछ अलग हैं. उक्त प्रधानाचार्य के पास कमीशंड प्रधानाचार्य और प्रोफेसर दोनों के अनुभव हैं. इसलिए उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. इधर, यह माना जा रहा है कि इसी हफ्ते कुलपति के प्रभार पर राजभवन अपना रूख स्पष्ट कर देगा. अगर स्थायी कुलपति की नियुक्ति में देर है तो राजभवन की ओर से वीसी का प्रभार किसी पदाधिकारी को दिया जायेगा. वर्तमान कुलपति प्रो राजनाथ यादव का कार्यकाल 19 अगस्त को समाप्त हो रहा है. एक तबके में चर्चा यह है कि राजभवन की ओर से नयी नियुक्ति तक वर्तमान वीसी को ही सेवा विस्तार दिया जा सकता है. हालांकि पूर्णिया विवि के मामले में अभी तक प्रतिकुलपति को ही वीसी का प्रभार मिला है. अगर ऐसा होता है तो प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार झा 19 अगस्त से विवि की कमान संभालेंगे. तीसरी स्थिति में नजदीक के किसी विवि के कुलपति को यहां का प्रभार दिया जा सकता है. हालांकि जानकारों का मानना है कि प्रतिकुलपति के उपलब्ध रहने पर इस स्थिति की गुंजाइश कम रहती है. फोटो. 11 पूर्णिया 15 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version