23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी बनने की दौड़ में पूर्णिया विवि के दो पदाधिकारी

अगले महीने समाप्त हो रहा है वर्तमान कुलपति का कार्यकाल

– अगले महीने समाप्त हो रहा है वर्तमान कुलपति का कार्यकाल – पहले भी वीसी-प्रोवीसी बन चुके हैं पूर्णिया विवि के पदाधिकारी पूर्णिया. वीसी बनने की दौड़ में पूर्णिया विवि के दो पदाधिकारी के नाम सामने आने पर शैक्षणिक महकमे में खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, वर्तमान कुलपति प्रो राजनाथ यादव का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है. इसे लेकर राजभवन ने अगले कुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया कर ली है. इसके बाद स्क्रीनिंग और इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी. हालांकि, जानकारों का मानना है कि नये कुलपति के चयन में अभी 4 से 5 महीने का वक्त लग सकता है. ऐसी स्थिति में राजभवन की ओर से वर्तमान कुलपति प्रो. राजनाथ यादव का कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है. जबकि दूसरा विकल्प है कि प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार झा को राजभवन की ओर से कुलपति का प्रभार दे दिया जाये. इन संभावनाओं के बीच पूर्णिया विवि के ही दो अन्य पदाधिकारी चर्चा में हैं. वैसे पूर्णिया विवि में ऐसा पहले भी हो चुका है. पूर्णिया विवि में प्रतिकुलपति के रूप में कार्य करने के बाद ही प्रो. राजनाथ यादव कुलपति के रूप में नियुक्त हुए. जबकि डीन छात्र कल्याण के रूप में किये गये कार्य और शैक्षणिक अनुभव को देखते हुए प्रो. पवन कुमार झा प्रतिकुलपति बनाये गये. इसलिए भी यह कयास लगाया जा रहा है कि प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार झा को राजभवन की ओर से महती जवाबेदही मिल जाये. वैसे प्रो राजनाथ यादव पहले कुलपति होंगे जो अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. उनसे पहले प्रो राजेश सिंह ने पूर्णिया विवि में अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही डीडीयू गोरखपुर विवि में कुलपति के रूप में योगदान किया था. फोटो. 16 पूर्णिया 10 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें