टोटो पलटने से महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल, रेफर
रेफर
भवानीपुर. भवानीपुर से बलिया-अकबरपुर जानेवाले मुख्य मार्ग तेलियारी मोड़ पर टोटो पलटने से उस पर सवार महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार की 2 बजे दिन की है. नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड संख्या 16 मुसहरी टोला से सुजित मंडल की 35 वर्षीय पत्नी सुमन देवी 40 वर्षीय रंजीत मंडल के साथ भवानीपुर से रिजर्व टोटो से अकबरपुर अपने संबंधी से मिलने जा रही थी. तेलियारी मोड पर एकाएक बाइक सवार के आ जाने से टोटो का संतुलन बिगड़ गया और टोटो पलट गया. इस घटना में दोनों घायल व्यक्ति को टोटो से बाहर निकाल इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. डॉ. स्नेहा कुमारी, रंजीत कुमार, शोभा कुमारी एवं मंजू कुमारी की मेडिकल टीम ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया . चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर स्नेहा ने बताया महिला का एक पैर टूट गया है. वही पुरुष के सिर में और शरीर में गंभीर चोट है. फोटो. 14 पूर्णिया 7, 8- इलाज रत पुरुष.एवं महिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है