6338 पीस लॉटरी टिकट के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
सहायक खजांची थाना की पुलिस ने 6338 पीस लॉटरी टिकट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
पूर्णिया. सहायक खजांची थाना की पुलिस ने 6338 पीस लॉटरी टिकट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गुरुवार को संध्या गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि छोटी मस्जिद के पास स्थित दुकान में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार हो रहा है. सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए गश्ती दल के साथ छोटी मस्जिद स्थित दुकान के पास पुलिस पहुंची, तो देखा गया कि दो व्यक्ति दुकान में बैठा है, जो पुलिस बल को देखकर घबरा गया. दुकान में बैठे व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मो महफूज आलम सकिन लाइन बाजार छोटी मस्जिद एवं दूसरे ने अपना नाम मो समीम उर्फ मुन्ना सकिन लाइन बाजार छोटी मस्जिद बताया. इसके बाद पकड़ाये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी, तो उनके पास से अवैध लॉटरी टिकट, एक मोबाइल एवं 200 एम एल विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद लॉटरी टिकट, मोबाइल एवं विदेशी शराब को जब्त करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
