पूर्णिया के दो खिलाड़ी नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित

जिले के दो होनहार फुटबॉल खिलाड़ियों का नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष है. पूर्णिया के फुटबॉल खिलाड़ी लेखक मूर्मू और डेनियल चौरे का सलेक्शन डॉक्टर बीसी रॉय नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 8:02 PM

लेखक मूर्मू और डेनियल चौरे करेंगे बिहार टीम का प्रतिनिधित्व, पूर्णिया. जिले के दो होनहार फुटबॉल खिलाड़ियों का नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष है. पूर्णिया के फुटबॉल खिलाड़ी लेखक मूर्मू और डेनियल चौरे का सलेक्शन डॉक्टर बीसी रॉय नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह दोनों ही खिलाड़ी जिला स्कूल में अध्ययन करते हैं. बिहार की टीम सोमवार को असम के लिए पटना से रवाना होगी जहां दो अगस्त को पहला मैच राजस्थान के साथ होगा. इसमें यह दोनों खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन दोनो ही खिलाड़ी प्रतिदिन जिला स्कूल एकलव्य प्रशिक्षक रूबेन सोरेन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं. ज्ञातव्य है कि लेखक मूर्मू लगातार जिले के लिए नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. इसके पहले भी लेखक मुर्मू डॉक्टर बीसी राय नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 में मध्यप्रदेश और एसजीएफ नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24 अंडमान में खेल चुके हैं. नेशनल प्रतियोगिता में चयन होने पर जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन व जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजित कुमार सिंह ने दोनों ही फ़ुटबॉल खिलाड़ियों के साथ एकलव्य जिला स्कूल और फुटबॉल कोच को शुभकामनाएं दी है. वहीं नेशनल प्रतियोगिता में लेखक मुर्मू और डेनियल चौरे का चयन होने पर जिला स्कूल के शारीरिक शिक्षक ब्रजेश कुमार भास्कर ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version