शहीदगंज के बूथ पर पब्लिक से झड़प में एसआइ समेत दो पुलिसकर्मी घायल

रूपौली विधानसभा उपचुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 6:54 PM

भवानीपुर. रूपौली विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान भवानीपुर प्रखंड के एक बूथ पर पब्लिक से झड़प में एसआइ समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. भवानीपुर प्रखंड के शहीदगंज के मवि भांगड़ा बूथ पर बुधवार को करीब एक बजे यह वाकया हुआ. बताया गया कि कतार लगाने को लेकर पुलिस की सख्ती के बाद लोग आक्रोशित हो गये. देखते-देखते माहौल झड़प में तब्दील हो गया. इस झड़प में एसआइ तारकेश्वर सिंह और पूर्णिया लाइन में पदस्थापित सिपाही हरे कृष्णा घायल हो गये. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसआइ तारकेश्वर सिंह बुरी तरह से घायल हुए हैं. इस घटना के बाद राजद प्रत्याशी व पूर्व विधायक बीमा भारती मध्य विद्यालय भांगड़ा पहुंची और स्थिति की जानकारी ली. घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी यहां के बारे में पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. फोटो. 10 पूर्णिया 18-घटना में घायल सिपाही अस्पताल में इलाजरत 19- घटना के बाद बूथ पर पहुंची राजद प्रत्याशी बीमा भारती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version