Purnia News: मोबाइल के झगड़े में दो सगी बहन ने दी जान, पुलिस के पहुंचने से पहले कर दिया गया दाह संस्कार

Purnia News: पूर्णिया जिले में दो बहनों ने मामूली झगड़े में अपनी जान दे दी. पुलिस के मुताबिक दोनों बहन रामलीला देखकर घर लौंटी और मोबाइल को लेकर उनमें बहस हुआ.

By Paritosh Shahi | February 13, 2025 8:20 PM

Purnia News: पूर्णिया में मोबाइल को लेकर हुए झगड़े के बाद दो सगी बहन ने फंदे से लटककर जान दे दी. पूर्णिया के धमदाहा थानाक्षेत्र के तरौनी गांव में हुई इस घटना से सभी स्तब्ध रह गये. मृतकों में तरौनी के उमेश मेहता की दो बेटी नंदनी कुमारी( 18) एवं मिली कुमारी (16 ) शामिल हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धमदाहा सरोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर धमदाहा थाना पुलिस तरौनी गांव गई थी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों का दाह संस्कार कर दिया गया था.

परिवार के लोगों ने क्या बताया

परिवार के लोगों ने दोनों बहनों के बीच बुधवार की रात किसी बात पर झगड़ा होने की बात बतायी है. परिवार के लोगों का कहना है कि दोनों के बीच हुए झगड़ा के कारण ही दोनों ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है. जानकारी के अनुसार, दोनों बहन गांव के हटिया चौक पर विगत एक सप्ताह से चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामलीला देखने गयी थी. रामलीला देखने के बाद बुधवार की रात 11 बजे के करीब घर वापस लौटी थी. इसके बाद मृतका दोनों बहन ऊपर के कमरे में चली गयी एव मां बाप नीचे के कमरे सो गये.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

परिजनों में मच गयी चीख पुकार

रात 3:30 बजे के करीब नीचे सो रहे मां-बाप को ऊपर के कमरे में कुछ हलचल को लेकर शक हुआ. कुछ देर बाद दोनों ऊपर के कमरे में दोनों बेटी को देखने गये तो दोनों के शव फंदे से लटके मिले. इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. हालांकि आनन फानन में परिजनों तथा रिश्तेदार दोनों के अंतिम संस्कार में जुट गए. धमदाहा थाना पुलिस दिन के 12:00 के करीब तरौनी गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंची. तब तक परिवार के लोग दाह संस्कार कर घर वापस लौट आए थे.

इसे भी पढ़ें: RJD विधायक ने JDU नेता को घर में बंधक बनाकर पीटा, तोड़ा हाथ-पैर, लगाए बेहद गंभीर आरोप

Next Article

Exit mobile version