पुलिस ने 17 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

तस्कर कई संगीन मामलों का आरोपी रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 8:19 PM

प्रतिनिधि, जानकीनगर. जानकीनगर थाना पुलिस ने 17.5 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक तस्कर कई संगीन मामलों का आरोपी रहा है. इसके विरुद्ध जानकीनगर एवं बनमनखी थाने में करीब आधे दर्जन मामले दर्ज हैं. जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि कारीमंडल टोला हरदेव बाबा स्थान के पास अंगद यादव अपने कामत स्थित मचान पर स्मैक की पुड़िया बनाने की सूचना मिली. बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा के नेतृत्व में सदल बल छापामारी की गयी. छापेमारी में अंगद यादव करी मंडल टोला हरदेब बाबा स्थान वार्ड नंबर 15 जानकीनगर और अमन कुमार ग्राम जानकीनगर आजाद चौक वार्ड नंबर 3 कारी मंडल टोला हरदेब बाबा स्थान को गिरफ्तार किया गया. अंगद के पास से 12.60 ग्राम स्मैक एवं इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया. अमन के पास से 0.22 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाइल बरामद किया गया . दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध जानकीनगर थाना कांड संख्या 235/24 प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अंगद यादव का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है.छापामारी दल में संतोष कुमार झा पुलिसअवर निरीक्षक जानकी नगर दीपक कुमार साहू सहायक अवर निरीक्षक सिपाही संतोष कुमार, संजय कुमार, आलोक कुमार, मुकेश रजक शामिल थे. फोटो. 25 पूर्णिया 42- गिरफ्तार तस्कर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version