वाहन जांच में दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पूर्णिया-रूपौली एसएच 65 मुख्यमार्ग
भवानीपुर. पूर्णिया-रूपौली एसएच 65 मुख्यमार्ग के लक्ष्य एकेडमी स्कूल के सामने वाहन जांच के क्रम में पुअनि विकास कुमार ने पुलिस बल की मदद से 12.09 ग्राम स्मैक के साथ नगर पंचायत भवानीपुर वार्ड संख्या चार निवासी प्रदीप कुमार को धर दबोचा. उसकी निशानदेही पर भवानीपुर नगर पंचायत वार्ड संख्या एक निवासी अनोज यादव को 2.55 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया दोनों स्मैक कारोबारी के पास से 14.64 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. थाना कांड संख्या 258/ 24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में दोनों को भेज दिया गया. फोटो:– 14 पूर्णिया 12- गिरफ्तार अभियुक्त.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है