धरहरा चौक पर 970 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:15 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. पुलिस की छापेमारी के दौरान 970 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को प्रखंड के धरहरा चौक शिवम ट्रेडर्स समीप से सोमवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में मो. मजहर 34 वर्ष और मो. रुस्तम 24 वर्ष दोनों साकिन मकुरजान वार्ड 09 थाना बीकोठी जिला पूर्णिया निवासी बताये गये. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हरिपुर मादी से बाइक पर दोनों युवक गांजा की खेप लेकर बनमनखी आ रहे थे. सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व व दण्डाधिकारी राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज की प्रतिनियुक्ति में पुअनि पवन कुमार चौधरी, पुअनि संतोष कुमार, पुनि. रश्मिका कुमारी , अशोक कुमार मंडल , अशोक यादव की एक टीम ने धरहरा चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया .इसी क्रम में दोनों को मैरून रंग की होण्डा साईन मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया . दोनों के पास से गांजा 970 ग्राम कीमत 8000 रुपए जब्त किया गया. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया. इसके भंडाफोड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं दोनों गिरफ्तार युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया. फोटो परिचय:-17 पूर्णिया 7- गिरफ्तार गांजा तस्कर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version