भवानीपुर. भवानीपुर पुलिस ने 10-10 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी भवानीपुर नगर पंचायत के सुदमानगर गांव का रमण कुमार विट्टू ऋषि है. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि भवानीपुर नगर पंचायत वार्ड नबर 13 सुदमानगर गांव में दो व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब का कारोबार कर रहा है. सूचना मिलते ही उन्होंने सुदमानगर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रमण कुमार एवंं विट्टू ऋषि के घर से तैयार देसी शराब के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है