Loading election data...

पूर्णिया में छात्रों का नहाने का शौक बना दर्दनाक हादसा, दो की गई जान

Purnia News: बिहार के पूर्णिया में सदर थाना क्षेत्र के सौरा नदी में कोचिंग से पढ़कर घर लौटने के बजाय 9 छात्र सौरा नदी में नहाने गये थे. जहां दो छात्र नहाने के दौरान डूब गये.

By Anshuman Parashar | October 2, 2024 7:17 PM
an image

Purnia News: बिहार के पूर्णिया में सदर थाना क्षेत्र के सौरा नदी में कोचिंग से पढ़कर घर लौटने के बजाय 9 छात्र सौरा नदी में नहाने गये थे. जहां दो छात्र नहाने के दौरान डूब गये. तीसरा छात्र  भी डूबने लगा था लेकिन उसे किसी तरह से बचा लिया गया. डूबने वाले छात्रों में केनगर थाना क्षेत्र के झुन्नी कला निवासी मनोज कुमार शर्मा के पुत्र शिवम कुमार (14 वर्ष), बेला रिकाबगंज निवासी अमरेंद्र यादव के पुत्र नितेश कुमार (17 वर्ष) शामिल है.

कोचिंग से पढ़कर घर जाने के बजाये नहाने गए छात्र

घटना की जानकारी देते हुए केनगर थाना क्षेत्र के झुन्नी कला वार्ड 10 के वार्ड सदस्य टुनटुन कुमार शर्मा ने बताया कि 9 छात्र रोजाना की तरह घर से पूर्णिया के बालुघाट स्थित कोचिंग के लिए निकले थे. कोचिंग से पढ़कर घर जाने के बजाये सभी ने सौरा नदी में नहाने की योजना बनाई.

पूर्णिया में छात्रों का नहाने का शौक बना दर्दनाक हादसा, दो की गई जान 3

नहाने के दौरान हुआ ये हादसा

नदी पहुंचकर सभी छात्र नहाने लगे उसी दौरान उनके साथ का एक छात्र मयंक अचानक पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देख वहां मौजूद उसके दो दोस्त शिवम और नितेश उसे बचाने आगे बढ़े.इसके बाद तीनों डूबने लगे. तीनों छात्रों को डूबता देख वहां खड़े कुछ लोग पानी में कूदे और किसी तरह मयंक को पानी से बाहर निकाला. तभी शिवम और नितेश को नदी की तेज धारा बहाकर ले गई. देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में जा समाये.

Also Read: मैं सत्ता का भूखा नहीं… लेकिन मुझे प्रधानमंत्री से कोई अलग नहीं कर सकता, चिराग का विपक्ष को संकेत

SDRF की दो टीम खोजबीन में लगी

कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. साथी छात्रों फोन कर घटना की सूचना परिजनों और सदर थाना की पुलिस को दी. इसके बाद परिजन और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों के डूबने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने एसडीआरएफ को छात्रों के डूबने की सूचना दी.सूचना पाकर एसडीआरएफ की दो टीम मौके पर पहुंच चुकी है और छात्रों की खोजबीन में जुटी हुई है.

Exit mobile version