13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख मूल्य स्मैक के साथ दो सप्लायर गिरफ्तार

भट्ठा टीओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा दो सप्लायर को करीब 70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.

पूर्णिया. भट्ठा टीओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा दो सप्लायर को करीब 70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुबनी थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर का मोहम्मद जाफर व नंदरुल आलम बताया गया है. पकड़े गये स्मैक का मूल्य करीब पांच लाख रुपये बताया जा रहा है. भट्ठा टीओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक जिला स्कूल परिसर में स्मैक लेकर पहुंचा है. मिली सूचना के आधार पर दो त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला स्कूल गेट के अंदर से मोहम्मद जाफर और नंदरुल को स्मैक के साथ पकड़ा गया. बरामद किया गया स्मैक करीब 70 ग्राम है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त पश्चिम बंगाल से स्मैक लाकर पूर्णिया में सप्लाई करने का काम कर रहा था. जिला स्कूल मैदान में दोनों अभियुक्त किसी शख्स को स्मैक सप्लाई करने के लिए पहुंचा था, जिन्हें मौके पर पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें