पूर्णिया-सहरसा बड़ी लाइन रेलखंड पर भैरोपटी में मालगाड़ी की चपेट में आने से गुरुवार शाम एक महिला और एक लड़की की मौत हो गयी. इससे रेल यातायात बाधित हो गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर आरपीएफ की टीम पहुंच चुकी है. मुरलीगंज थाना पुलिस की मदद ली जा रही है. रेल यातायात बाधित हो गया था. रेल यातायात को बहाल करा दिया गया है.
रेल यातायात हुई बाधित
ट्रेन से कटने के बाद बिहारीगंज-सहरसा पैसेंजर 05229 अप को एक घंटे 41 मिनट तक मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ा. सहरसा-पूर्णिया 05226 डाउन पैसेंजर ट्रेन को बुधमा रेलवे स्टेशन पर एक घंटे 11 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा. रेल यातायात बाधित होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मृतकों की नई हो पाई है पहचान
मुरलीगंज प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि एक 12 वर्षीय लड़की एवं 35 वर्षीय महिला की पहचान नहीं हो पायी है. शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर शव को कब्जे में लेकर मुरलीगंज थाना लाया गया है. यातायात बहाल करवा दिया गया है. व्हाट्सएप ग्रुप से शव की पहचान करवायी जा रही है.