केनगर-चंपानगर मार्ग पर पिकअप से टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत

केनगर-चंपानगर मार्ग पर मोगलाहा संथाली के पास सोमवार को दो बजे दिन में मवेशी लदा पिकअप वैन व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:49 PM

– मृतक दोनों युवक के कान में लगे थे इयरफोन – घटना के बाद पिकअप भी पलटा, चालक फरार – मुख्यमार्ग पर काफी देर तक आवागमन हुआ बाधित केनगर. केनगर-चंपानगर मार्ग पर मोगलाहा संथाली के पास सोमवार को दो बजे दिन में मवेशी लदा पिकअप वैन व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों में मरंगा थानाक्षेत्र की गोआसी पंचायत के वार्ड 4 चकला गांव निवासी राजकुमार ऋषि का पुत्र राजन ऋषि (22) व महेंद्र ऋषि का पुत्र सावन कुमार (23) शामिल है. घटना के वक्त दोनों युवक ईयर फोन लगाए हुए थे. चंपानगर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, राजन अपने दोस्त सावन को लेकर अपने ननिहाल चंपानगर थानाक्षेत्र के रामपुर मुसहरी आया हुआ था. सोमवार को दोपहर बाद दो बजे रामपुर मुसहरी से बीआर 39 एएम 0760 नंबर की बाइक से चंपानगर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बीआर 11 जीसी 7731 नंबर मवेशी लदा पिकअप वैन चंपानगर मवेशी हाट से केनगर की ओर जा रहा था. दोनों वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गयी. बाइक को घसीटते हुए पिकअप कुछ दूर लेकर चला गया. पिकअप वैन आगे जाकर पलट गयी. घटनास्थल से पिकअप चालक फरार हो गया. बाइक पर सवार दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गये. थोड़ी देर के लिए यातायात भी पूरी तरह बाधित हो गयी. सूचना के बाद चंपानगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक के शव व दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को कब्जे में लेकर यातायात को सामान्य करवाया. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम में जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. फोटो. 6 पूर्णिया 31- घटना की जांच करती पुलिस 32- रोते-बिलखते परिजन 33, 34- मृतक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version