नकली पुलिस बनकर बाइक सवार दो युवकों ने उड़ाये पांच लाख के आभूषण
नकली पुलिस बनकर
पूर्णिया. नकली पुलिस बनकर बाइक सवार दो युवकों ने करीब पांच लाख से अधिक मृल्य के गहने उड़ा लिये. पीड़ित गुरूद्वारा स्थित महबूब खान टोला निवासी राजकिशोर मिश्रा ने सहायक खजांची थाना में लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. टेक्निकल टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. प्राप्त फुटेज में अब तक किसी की पहचान नहीं हुई है.
इधर, मामले को लेकर श्री मिश्रा ने बताया कि रविवार को करीब 12 बजे वह अपनी स्कूटी से लाइन बाजार जा रहे थे. इसी बीच पंचमुखी मंदिर के समीप एक बाइक पर दो युवक उनके समीप आया और उन्हें रूकने का इशारा किया. उन दोनों ने पुलिस आइडी दिखाते हुए कहा कि हमलोग पुलिस वाले हैं. रात को क्राइम हुआ है. एसपी साहेब ने गाड़ी का जांच करने का निर्देश दिया है. आपलोग इतना आभूषण पहनकर क्यों निकलते हैं. इसलिये शहर में क्राइम होता है. सारा आभूषण उतारकर अपनी डिक्की में रख लीजिये. मिश्रा ने बताया कि वह उसके झांसे में यह सोच कर आ गये कि पूजा का समय है, हो सकता है हमारी भलाई के लिए पुलिस ऐसा सोच रही हो. उन्होंने फौरन सारे आभूषण उतार लिये और अपनी डिक्की में रख दिया. तब उन दोनों ने कहा कि अरे, ऐसे मत रखिये, किसी पेपर में मोड़कर रखिये. इसी दौरान उसने सारे आभूषण अपने हाथ में लेकर एक पेपर में रखकर मेरी डिक्की में डाल दिया. इसके बाद दोनों वहां से निकल गये. आगे जाने के बाद जब मैंने डिक्की खोला तो पेपर में आभूषण की जगह पत्थर थे. मिश्रा ने बताया कि इसमें मेरे दो चेन, एक ब्रासलेट एवं एक अंगूठी थी. इसकी अनुमानित कीमर करीब पांच लाख से अधिक की है.पुलिस के जवान से मेल खाता था दोनों युवकों का कदकाठी
पीड़ित राजकिशोर मिश्रा ने बताया कि दोनो युवक का कदकाठी पुलिस के किसी जवान से काफी मेल खा रहा था. दोनों टीशर्ट और पेंट खाकी जैसा था. पहनावा और बोलने का लहजा भी पुलिस की ही तरह लग रहा था. इसलिये भी उसपर शक नहीं हुआ. युवक के पास अपाचे बाइक था. बाइक पर यूपी का नंबर था. घटना के बाद पास के एक दुकानदार ने बताया कि इस दोनों युवक के आलावा एक और बाइक पर एक युवक इन सभी पर नजर रख रहा था.फोटो- 6 पूर्णिया 23- पीड़ित राजकिशोर मिश्रा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है